Workshop and Motivation

कार्यशाला एवं प्रेरणा

समय समय पर जज्बा फाउण्डेशन द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यशाला का आयोजन किया जाता है जिसमें युवाओं के आत्मविश्वास, बातचीत, पूर्णता, भावना, हठ ,दृढता, इच्छाशक्ति, महत्वाकांक्षा, सोच तथा प्रतिनिधित्व जैसे आयामों को निखारने का काम किया जाता है। किसी भी कार्य के सम्पादन मे यह अहम भूमिका निभाता है।

कार्यशाला इसलिए भी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि छात्रों के  दिमाग में ढेर सारी उलझनें होती है जिसे सुलझाना आवश्यक होता है । कार्यशाला में अनेको छात्र इकट्ठा होते हैं , उनसे उनके विकास के बारे में पूछा जाता है और कहीं कोई कमी रह जाती है तो उसे दूर किया जाता है । विशेषज्ञ अपनी विशेषज्ञता से छात्रों की कमजोरियों को, छात्रों के अनसुलझे ढेर सारे सवालों को सुलझाते हैं और उनका मार्गदर्शन करते हैं । हमारे कार्यशाला में विशेषज्ञ के द्वारा उनके सभी उलझनों को सुलझा दिया जाता है । अलग अलग विषय को लेकर कार्यशाला आयोजित किया जाता है । छात्रों के व्यक्तिगत सभी आयामों को बारीकी से अध्ययन कर उनका कैसे विकास हो वह विधि बताया जाता है।

निश्चित अंतराल में युवाओं को प्रेरित करते रहने का लक्ष्य है। प्रेरणा मिलते रहने से वे ऊर्जावान बने रहेंगे और सफलतापूर्वक कार्यों मे लगे रहेंगे। सिर्फ पढते रहने से छात्रों का सर्वांगीण विकास नही होता है ।

प्रेरणा का अंग्रेजी में मतलब होता है मोटिवेशन और मोटिवेशन लोगों को निरंतर मिलते रहना चाहिए । एक बार कह देने से छात्रों के दिमाग से वह बातें कुछ दिनों के बाद हट जाता है, वे सुस्त पड़ जाते हैं , उनमें ऊर्जा की कमी हो जाती है ।  पारिवारिक, सामाजिक स्वरूप ऐसा होता है कि छात्र विभिन्न कार्यों में व्यस्त हो जाते हैं और फिर धीरे-धीरे उनकी ऊर्जा कम होने लगती है इसलिए समय-समय पर उन्हें मोटिवेट करते रहने की जरूरत होती है, उन्हें समझाने की जरूरत होती है कि उनका उद्देश्य क्या है और उस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक है कि वे ऊर्जावान बने रहे। अगर वे ऊर्जावान नहीं रहेंगे तो फिर सफलता हासिल कर पाना मुश्किल हो जाता है । समसामयिक बातों की चर्चा होती है ,देश- दुनिया की ताजातरीन कुछ बातें बताई जाती है जिससे वे प्रेरित होकर अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हैं। छात्रों को यह बताया जाता है कि कैसे लगनशीलता की वजह से  वैसे – वैसे लोग सफलता हासिल कर चुके हैं जिन से किसी को कोई उम्मीद नहीं था, ना तो दुनिया वाले को और ना ही उन्हें खुद, लेकिन मोटिवेशन की वजह से, निरंतरता की वजह से ,तत्परता की वजह से , प्रेरणा की वजह से वे सफलता की उच्चतम चोटी तक कैसे पहुंच चुके हैं। छात्रों को ही नहीं बल्कि सभी को मोटिवेशन की जरूरत होती है, यहां तक की प्रकृति भी हम सभी लोगोंं को मोटिवेट करती रहती है इसके अनगिनत उदाहरण है ।