Personalized Remedy

व्यक्तिगत उपाय

छोटी -छोटी गलतियों की वजह से तेज तर्रार बच्चे भी असफल हो जाते हैं और अगर गलतियां ना हो तो साधारण बच्चे भी शिखर तक पहुंच जाते हैं। लोग इसे किस्मत मान लेते हैं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। जिसे कभी छात्र, मां-पिताजी तथा शिक्षक साधारण सी बात समझते हैं और नजरअंदाज करते हैं वही असफलता का कारण बन जाता है जैसे –

  • एकाग्रता की कमी,
  • यादाश्त की कमी,
  • आत्मविश्वास की कमी,
  • ध्यान की कमी,
  • लापरवाही,
  • दृढ़ता की कमी,
  • ढुलमुल रवैया,
  • गुस्सा,
  • निष्ठता की कमी,
  • इच्छाशक्ति कि कमी,
  • अस्थिरता,
  • कन्फ्यूजन,
  • जिद्दीपन,
  • आलस्य,
  • चिड़चिड़ापन,
  • घृणा,
  • नकारात्मक सोच,
  • खुद को दण्डित करना,
  • खुद से नाखुश रहना,
  • दुविधाग्रसित रहना,
  • धीरे पढ़ना,
  • पढने में मन नहीं लगना,
  • झखना,
  • मायूस होना,
  • झूठ बोलना,
  • बातों को छुपाना,
  • बहस करना,
  • इत्यादि – इत्यादि

ऐसे किसी प्रकार के कमियों को कभी नजर अंदाज ना करें। व्यक्तित्व विश्लेषण करने के बाद हमें यह पता होता है कि ऐसी कौन – कौन सी कमजोरियां है जिसे दूर करना जरूरी है। प्रमाणित विभिन्न व्यक्तिगत उपायों से छात्रों के सभी कमजोरियों को हम ठीक करते हैं ।

आप मानसिक रुप से अपने आप को बदलने के लिए तैयार रहें तो हमारे पास बहुत  ऐसी विधियां हैं जिससे हम आप को बदल कर रख देंगे और आपको हम वह बनाएंगे जो आप बनना चाहते हैं । मैं यह वादा नहीं करता कि आपको बहुत अच्छा तैराक बनाऊंगा , मैं यह भी वादा नहीं करता कि आपको बहुत अच्छा आईएएस-आईपीएस बनाऊंगा, डॉक्टर , इंजीनियर बनाऊंगा ,आपको सबसे पहले एक बहुत अच्छा इंसान बनाऊंगा इसका मैं वादा करता हूं।  आपके व्यक्तित्व का विश्लेषण कर , निजी परामर्श देकर, व्यवसायिक परामर्श देकर, आपकी आदतों को बदल कर,  प्रेरणादायक बातें करके, कार्यशाला आयोजित कर , इस तरह की विभिन्न विधियों द्वारा हम आपके व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं । अत्याधुनिक विधि न्यूरो लिंगविस्टिक प्रोग्राम जिससे आपकी आदतों को सरलता से बदला जा सकता है हम उस पर भी काम करेंगे और आपके व्यक्तित्व का निर्माण करेंगे । लेकिन सबसे पहले आपको तैयार होना जरूरी होगा।  आपके मन में यह बात होना चाहिए  कि आप को बदलना है, बेहतर बनना है, आगे कुछ करना है और अगर आप नहीं चाहेंगे तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं बदल पाएगी और अगर आप चाहेंगे तो भगवान विभिन्न विधियों को आपके सामने लाएंगे जिससे आप बहुत अच्छे इंसान बन पाएंगे और सफलता हासिल कर पाएंगे।  एक बात हमेशा ध्यान में रखें कि आप की कमजोरियां आपको आगे बढ़ने से हमेशा रोकेग़ी, अच्छे अच्छे अवसर को भी निकल जाने देगी, आपकी कमजोरियां नहीं चाहेगी कि आप अच्छे बने , वह आपकी मानसिकता को बदल कर रखे देगा और जो आपके शुभचिंतक होंगे , जो आपकी जिंदगी को नई दिशा देने के लिए सामने आएंगे उन्हें ही आप नजरअंदाज करेंगे यह आपकी कमजोरियों के कारण होता है लेकिन जब आप अकेले बैठेंगे तब एहसास होगा और आप परेशान होंगे। कुछ बेहतर करना चाहेंगे। आप आगे बढ़ने के लिए लालायित होंगें । बेहतर बनने के लिए तैयार होंगें तभी तो वो दिन आएगा कि आप अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे । लेकिन इसके लिए आवश्यक है विशेषज्ञों की, जो आपको सही वक्त पर मार्गदर्शन कर सके। हम विशेषज्ञ के द्व्रारा आपके व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं ।